भोपाल में जलेगा 105 फीट का रावण, कहेगा बचाओ… बचाओ…!

Published

कोलार बंजारी दशहरा मैदान/भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार बंजारी दशहरा मैदान में 105 फीट के रावण का पुतला तैयार किया गया है। इस पुतले की खास बात ये है कि जब रावण का दहन किया जाएगा, तो इसके मुह से आवाजे निकलेंगी। साथ ही इस रावण के जलते ही इसके अलग-अलग अंगों अलग-अलग टाइम पर फूटेंगे। इसकी नाभी पर चक्र घूमेगा और इसके सर से आसमान में रॉकेट छूटेंगे।

बता दें कि भोपाल के कोलार बंजारी मैदान में इसरो का चंद्रयान का मॉडल भी बनाकर तैयार किया गया है, जो रावण दहन के दौरान ही घूमते हुए ऊपर की ओर जाएगा।