टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद उठाया गया 11,000 किलो कचड़ा

Published

भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 जुलाई 2024 को बारबाडोस से विश्व कप जीतकर मुंबई में धूमधाम से वापसी की। इस खुशी के मौके पर, मरीन ड्राइव पर विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था, जिसमें लाखों फैंस ने भाग लिया। लेकिन इस उत्सव के बाद, लेकिन परेड के बाद मरीन ड्राइव से 11,000 किलो का कचड़ा उठाया गया।

बृहन्मुंबई नगर निगम ने रातों-रात मरीन ड्राइव को साफ करने के लिए कार्यवाही की, जिसमें करीब 100 कर्मचारी शामिल थे। इस सफाई अभियान में कुल 11,000 किलो कचड़ा इकट्ठा किया गया, जिसे 2 बड़े डंपर और 5 जीपों में भरकर ले जाया गया।

बीएमसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 में जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम का स्वागत करने के लिए कल देर रात तक मुंबई के मरीन ड्राइव पर क्रिकेट फैंस की भीड़ जुटी रही.”

आगे लिखा गया, “ग्रांड वेलकम और एक बार भीड़ के गायब हो जाने के बाद बीएमसी ने पूरे मरीन ड्राइव एरिया में रात भर स्पेशल सफाई अभियान चलाया. एरिया को पूरी अच्छी तरह से साफ किया गया और मरीन ड्राइव पर टहलने के लिए आने वाले मुंबईकर के लिए उपलब्ध कराया गया.”

आगे बताया गया “बीएमसी के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग ने सफाई अभियान के दौरान दो बड़े डंपरों और पांच छोटी जीपों में भरकर अतिरिक्त कचरा इकट्ठा किया.”