नई दिल्ली/डेस्क: दिल्ली महिला आयोग से अचानक 223 कर्मचारियों को हटा दिया गया है. यह फैसला दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के आदेश पर लिया गया है. इस फैसले से स्वाति मालीवाल पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
दरअसल, दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर कई आरोप लगाते हुए दिल्ली उपराज्यपाल ने आयोग से 223 कर्मचारियों को तत्कालीन प्रभाव से हटा दिया गया है.
दिल्ली उपराज्यपाल का कहना है कि पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इन कर्मचारियों की अवैध रूप नियुक्ती की है.
लेखक- वेदिका प्रदीप