“केदारनाथ से गायब हुआ 228 किलो सोना”, दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनने पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने किया विरोध

Published
Swami Avimukteshwaranand Saraswati
Swami Avimukteshwaranand Saraswati

Swami Avimukteshwaranand Saraswati: दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर बनने को लेकर देश के कई जगहों पर इसका विरोध किया जा रहा हैं। वहीं अब ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इसे लेकर बड़ा आरोप लगाया है। स्वामी ने कहा कि केदारनाथ में सोने का घोटाला हुआ, उस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया जाता? स्वामी ने यह भी पूछा कि “वहां घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ का निर्माण किया जाएगा, फिर एक और घोटाला होगा।”

केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब

ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब किया गया है। आज तक उसपर कोई जांच नहीं बैठाई गई है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? और अब यह कह रहे है कि दिल्ली में केदारनाथ बनाएंगे, ऐसा नहीं हो सकता है।

पीएम मोदी पर सवाल पूछे जाने पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि, “वो मेरे पास आए और प्रणाम किया। हमारा जो नियम है हमने उन्हें आशीर्वाद दिया।” स्वामी ने कहा, “नरेंद्र मोदी हमारे दुश्मन थोड़े है, हम उनके हितैषी हैं, हम हमेशा उनका हित चाहते हैं। जब भी उनसे गलती होती है हम उसे लेकर बोलते है।”

लेखक: रंजना कुमारी