नई दिल्ली/डेस्क: एक बार फिर से भारतीय नौसेना के जवानों की जांबाजी देखने को मिली है. भारतीय नौसेना ने एक बार फिर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. दरअसल, भारतीय नौसेना ने ईरान के एक पोत को अगवा करने वाले लुटेरों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया. भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है.
अधिकारियों ने बताया कि ईरान के जहाज अल-कंबर 786 को समुद्री लुटेरो ने 28 मार्च को अगवा करने का प्रयास किया था. इसकी सूचना मिलते ही भारतीय नौसेना भी सक्रिय हो गई. उन्होंने बताया कि अरब सागर में तैनात भारतीय नौसेना के जहाजों को ईरानी जहाज की मदद के लिए भेजा गया है. इस ईरानी जहाज में मौजूद 23 पाकिस्तानियों को भी भारतीय नौसेना ने बचाया है.
इसके बाद दूसरे युद्धपोत INS त्रिशूल की मदद से नेवी ने जहाज को लुटेरों से रेस्क्यू किया. नौसेना की टीम ने 12 घंटे तक ऑपरेशन चलाकर लुटेरों को सरेंडर करने के लिए मजबूर किया. फिलहाल टीम जहाज की जांच कर रही है. इसके बाद इसे सुरक्षित जगह ले जाया जाएगा.
पिछले साल अक्टूबर में इजराइल-हमास जंग शुरू होने के बाद से अरब सागर में सोमालिया के लुटेरों की तरफ से जहाज को हाईजैक करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस पर काबू पाने के लिए भारतीय नौसेना ने अरब सागर में युद्धपोतों की तैनाती बढ़ा दी है.
लेखक: इमरान अंसारी