IND Vs NZ: घरेलू पिच पर सबसे कम स्कोर का 37 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, 46 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी 

Published
IND Vs NZ: घरेलू पिच पर सबसे कम स्कोर का 37 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा, 46 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी 

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड ( IND Vs NZ ) के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहली पारी में भारतीय टीम  46 रनों पर ऑलआउट हो गई. यह घरेलू मैदान में भारत का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले 1987 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में भारतीय टीम 75 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

IND Vs NZ : सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने 20 रन बनाए

पहली पारी में  न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी(5/15) ने भारत के पांच बल्लेबाजों को शून्य पर आउट किया. उन्होंने मैच के दौरान 100 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। पहली पारी में न्यूजीलैंड के तरफ से बकि विल ओ’रुरके ( 4/22)  और अनुभवी टिम साउथी (1/8)  ने बेहतरीन गेंदबाजी की. भारत के तरफ से  सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने  20 रन बनाए.

एशिया में सबसे कम स्कोर

एशिया में खेले गए टेस्ट मैच में किसी भी टीम का अब तक का य  सबसे कम स्कोर है. भारत से पहले 1986 में फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज ने  53 रन बनाए थे. भारत ने वो रिकॉर्ड तोड़ते हुए 46 रन बनाए. किसने सोचा होगा कि उस रिकॉर्ड को तोड़ने वाली टीम भारत होगी, जो अपने ही घर में खेल रही होगी। 

ये भी पढ़ें : India Vs New Zealand: बारिश के बाद लड़खड़ाई भारतीय पारी, नहीं काम आया Virat Kohli का नंबर 3 दांव