महादेव मंदिर में खुलेआम घूमते दिखे 4 भालू, प्रसाद का नारियल खाकर निकल गए, वायरल हुआ वीडियो!

Published

Viral Video: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के ज्ञानगंगा अभ्यरण्य क्षेत्र से सटे गांव के लोग कितने बड़े खतरे के बीच अपना जीवन जी रहे हैं। इस बात का खुलासा मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। जंगल से सटे गांव डोंगर शेवली और डोंगर खंडाला हैं, जहां पर अक्सर जंगली जानवर पानी पीने आते हैं। लेकिन इस बार कैमरों में जो नजारा कैद हुआ है, उसने सभी को चौंका दिया है। क्योंकि भालुओं के मंदिर में आकर प्रसाद खाने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है।

कब की है घटना?

28 फरवरी की रात करीब 9 बजे 4 भालुओं का एक झुंड मंदिर क्षेत्र में घूमते दिखें। क्योंकि यहां पीने के लिए पानी और खाने के लिए प्रसाद पर्याप्त मात्रा में है, इसलिए ग्रामीणों का अनुमान है कि भालू इस स्थान पर आए होंगे। लेकिन चिंता इस बात की है कि इस मंदिर में कई भक्त आते हैं।

मंदिर में भालुओं से भरे (भीड़-भाड़) इलाके में आने से इलाके में डर का माहौल है। इसलिए ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग इस ओर तुरंत ध्यान दे।