4 Indian students Drown in Russia: रूस के वोल्खोव नदी में डूबने से 4 भारतीय मेडिकल छात्रों की मौत, परिवार ने वीडियो कॉल पर देखा दर्दनाक हादसा

Published
4 Indian students Drown in Russia
4 Indian students Drown in Russia

4 Indian students Drown in Russia: रूस के वोल्खोव नदी में डूबने से चार भारतीय मेडिकल छात्रों की मौत हो गई है। जिनमें से दो के शवों को बरामद किया गया है और दो छात्रों के शवों की तालाश की जा रही है। वहीं एक छात्र इस घटना में बच गया है।

वीडियो कॉल पर परिवार से कर रहा था बात

बता दें कि ये सभी छात्र एरोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। मृतकों की पहचान महाराष्ट्र के जलगांव के रहने वाले भाई-बहन जिशान अशपाक पिंजरी और जिया के रूप में की गई है। जिस समय यह घटना घटी, जिशान अपने घरवालों से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था। इसकी जानकारी मृतकों के परिवालों ने दी है।

एक छात्र की बची जान, बाकी चार की मौत

खबरों के मुताबिक, दोनों मेडिकल छात्र अपने दोस्त हर्षल अनंतराव देसाले, मलिक गुलामगौस मोहम्मद याकूब और निशा भूपेश सोनावाने के साथ नदी के तट पर टहलने के लिए गए थे। इसी दौरान तेज लहर ने छात्रों को अपनी चपेट में ले लिया और 4 छात्र पानी में डूब गए। इस पूरी घटना को परिवालों ने वीडियो कॉल पर देखा। इन सभी छात्रों में से एक छात्र निशा सोनावाने बच गई है, जिसका रूस के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

लेखक: रंजना कुमारी