नई दिल्ली/डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आज गर्मी का पारा और बढ़ेगा साथ ही हीटवेव का लोगों को सामना करना पड़ेगा. वहीं, उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते मौसस ऐसे ही गर्म मौसम बना रहेगा.
गर्मी की चपेट में 4 लोग
आपको बता दें कि इस गर्मी की चपेट में 4 लोग आ चुके हैं और उन्होंने इस गर्मी के चलते अपनी जान गंवा दी. दरअसल, राजस्थान के बालोतरा में भीषण गर्मी से 4 लोगों की जान चली गई. आप भी अपने आप को और अपने परिवार वालों को बचाने के लिए हाईड्रेटेट रहें, तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें और बहुत आवश्यक होने पर ही दिन में घरों से बाहर निकलें.
PMO DH संदीप देवत का बयान
भीषण गर्मी से चार लोगों की मृत्यु पर बालोतरा के PMO DH संदीप देवत ने कहा, “किसी भी तरह की आपातकाल स्थिति के लिए चिकित्सकों और अधिकारियों को अलर्ट रखा गया है. हीटवेव के कारण अब तक 26 मरीज़ भर्ती किए जा चुके हैं. चार लोगों की मृत्यु हुई है. लोगों से अपील है कि बेहद ज़रूरी होने पर घर सो बाहर निकलें, नियमित रूप से पानी पीते रहें और समय पर खाना खाएं.”
लेखक- वेदिका प्रदीप