फरीदाबाद/हरियाणा: सोमवार 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के बाद अब राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन काफी अलर्ट पर है। फरीदाबाद में हर परिस्थितियों और असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए है 4000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए फरीदाबाद के 4000 पुलिसकर्मी 24 घंटे शिफ्ट वाइज अपने-अपने थाना क्षेत्र में तैनात लगातार निगरानी कर रहे हैं।
फरीदाबाद में 4000 पुलिसकर्मी तैनात
फरीदाबाद में लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी के लिए 3 कंपनी बाहर से बुलाई गई है जिसमें 1 सीआरपीएफ 1 मधुबन से और 1 आईआरबी की कंपनी शामिल। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने,धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने संबंधित भड़काऊ और फेक मैसेज फॉरवर्ड करने करने वाले असामाजिक तत्वों को साइबर पुलिस मॉनिटर कर रही है। अगर ऐसा कोई भी शख्स पाया जाता है तो उस पर तुरंत कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है।
प्रशासन ने की सभी से शांति बनाने की अपील
उपायुक्त विक्रम सिंह और डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ ने सर्वधर्म पीस कमेटी की बैठक लेकर आपसी भाईचारा व शांति बनाए रखने का आह्वान किया। सभी समुदायों के प्रबुद्धजनों ने भी शांति बरकरार रखने का भरोसा दिया है। पुलिस आयुक्त ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि, कोई भी किसी प्रकार के भड़काऊ भाषण व बयानबाजी के बहकावे में आकर हिंसा करने की कोशिश ना करें अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने बनाई असामाजिक तत्वों की लिस्ट
सभी जोन के डीसीपी, एसीपी अपने-अपने क्षेत्र में बारीकी से नजर रख रहे हैं साथ ही पीस कमेटी के संपर्क में है। डीसीपी क्राइम की टीम द्वारा सामाजिक सौहार्द खराब करने वाले असामाजिक तत्वों के व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक पोर्टल, यूट्यूब पर नजर बनाए हुए हैं ऐसे असामाजिक तत्वों की लिस्ट बनाई जा चुकी है। जिन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
रिपोर्ट- मनोज सूर्यवंशी
फरीदाबाद, हरियाणा