नई दिल्ली/डेस्क: बिहार में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की खबर आई है, जिसमें ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस घातक हादसे में फिलहाल 4 लोगों की मौत हो गई है, और 100 लोगों के घायल होने की सूचना है. हादसा रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है.
सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे विभाग के अधिकारी और राहत बचाव टीम पहुंची है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
क्या बोले केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
इस हादसे के बाद, गुरुवार की सुबह, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने हादसे की जगह पर दौरा किया है और बचाव कार्यों का निरीक्षण भी किया.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे हैं, और वहीं बचाव कार्य जारी है. इसमें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), जिला प्रशासन, रेलवे अधिकारी, और स्थानीय निवासी एक संयुक्त टीम के रूप में काम कर रहे हैं. घायल लोगों को अस्पताल में ले जाया गया है और वॉर रूम भी काम कर रहा है.”
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
PNBE helpline:-9771449971
DNR helpline:-8905697493
COMM CNL:-7759070004
ARA helpline:-8306182542