छठे चरण में हुआ 63.37% मतदान, चुनाव ने जारी किए आंकड़े

Published
Assembly By Elections
Assembly By Elections

EC News: लोकसभा चुनाव के छठे चरण को लेकर चुनाव आयोग ने नया आकड़ा जारी किया है। चुनाव के आकड़ों के अनुसार छठे चरण में 63.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। लोकसभा 2024 के चुनाव में अब तक पहले चरण से लेकर छठे चरण तक 87.54 करोड़ मतदाताओं में से 57.77 करोड़ मतदाताओं ने अभी तक मत का प्रयोग किया है।

चुनाव आयोग के द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार

EC के अनुसार, 20 मई को हुए पांचवें चरण के मतदान में 62.2 प्रतिशत वोटिंग हुई। चौथे चरण में मतदान 69.16 प्रतिशत रहा, जिसकी तुलना अगर हम 2019 के आम चुनाव से करें तो यह 3.65 प्रतिशत अधिक है।लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान का आंकड़ा 65.68% रहा था जबकि 2019 चुनाव के तीसरे चरण में 68.4 फीसदी मतदान हुआ था। 2024 के चुनाव के दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 के दूसरे चरण में 69.64 प्रतिशत मतदान हुआ था। मौजूदा आम चुनाव के पहले चरण में 66.14%मतदान हुआ था जबकि 2019 के चुनाव में पहले चरण में 69.43% हुआ था।

लेखक – आयुष राज