EC News: लोकसभा के चौथे चरण का चुनाव 13 मई को संपन्न हुआ था अब इसे लेकर चुनाव आयोग ने एक प्रेस नोट जारी किया है। चुनाव आयोग के अनुसार चौथे चरण में 69.16% मतदान हुआ है। बता दें कि पहले तीन चरणों में 66.95% मतदान हुआ था लेकिन चौथे चरण में इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई। चौथे चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग आंध्र प्रदेश में दर्ज किया गया जहां 80.66% मतदान हुआ।
चुनाव आयोग ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति
चुनाव आयोग के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है जिसके अनुसार, चौथे चरण में इस बार सबसे अधिक मतदान हुआ है। पिछले तीन चरणों के मतदान ने कई सवाल खड़े किए थे कि आखिर 2019 के मुकाबले वोटिंग का ग्राफ क्यों गिर रहा है लेकिन चौथे चरण के मामूली बढ़ोतरी से राहत की खबर है।
कहां-कहां कितना प्रतिशत हुआ मतदान
आंध्र प्रदेश – 80.66%
बिहार – 58.21%
जम्मू कश्मीर – 38.49%
झारखण्ड – 66.01%
मध्य प्रदेश – 72.05%
महाराष्ट्र – 62.21%
ओडिसा – 75.68%
तेलंगाना – 65.67%
उत्तर प्रदेश – 58.22%
वेस्ट बंगाल – 80.22%
लेखक – आयुष राज