व्यापारी के साथ 7 लाख की लूट, पुलिस ने देर रात तक जंगलो में चलाया सर्च अभियान 

Published
7 lakh looted with the businessman, the police conducted a search operation in the jungles till late night
7 lakh looted with the businessman, the police conducted a search operation in the jungles till late night

जोधपुर। प्रदेश में लगातार क्राइम की खबरें सामने आ रही है. वहीं ऐसा ही एक मामला जोधपुर शहर में सामने आया, जहां एक व्यापारी के साथ बदमाशों ने 7 लाख रूपये की लूट को अंजाम दिया. शहर में इन दिनों क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाश एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. वहीं बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस कई सर्च अभियान चला रही है. 

बता दें कि जोधपुर में मंडोर मंडी में गर्म मसाला बेचने वाले व्यापार के साथ शुक्रवार रात को 7 लाख रूपये की लूट हो गई. बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब व्यापारी मंडी से स्कूटर पर घर के लिए निकला था. तभी कुछ ही दूरी पर बिना नंबर की एसयूवी गाड़ी में आए बदमाशों ने धारदार हथियार से व्यापारी पर हमला कर दिया. इसके बाद रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. वहीं घटना में व्यापारी का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया. 

घटना के बाद व्यापारी को निजी अस्पताल ले जाया गया. वहीं लूट की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई. घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज जांचे गए, जिसमें गाड़ी पाबूपुरा इलाके में जाती दिखी. बता दें कि लुटेरे गाड़ी को पाबूपुरा शिकारगढ़ इलाके में झाड़ियों में छोड़कर भाग निकले. वहीं पुलिस ने कार्रवाई कर एसयूवी बरामद कर ली. मगर लुटेरे फरार हो गए. 

पुलिस ने बदमाशों की तलाश में पाबूपुरा, शिकारगढ़ क्षेत्र में खेतों और जंगलों में जाकर देर रात तक तलाशी अभियान चलाया. इधर, व्यापारी के साथ हुई लूट और हमले के विरोध में मंडी के व्यापारियों में आक्रोश है. घटना को लेकर व्यापारियों ने रात को मंडी के गेट बंद कर दिए. वहीं घटना के बाद डीसीपी पूर्व डॉ. अमृता दुहन, एडीसीपी नाजिम अली, एसीपी पूर्व ओमप्रकाश, मंडोर एसीपी पीयूष कविया, महामंदिर थानाधिकारी मांगीलाल विश्नोई मौके पर पहुंचे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *