पिता के साथ काम करने वाले हलवाई ने 7 साल की मासूम के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद रेपिस्ट को किया गिरफ्तार

Published

कौशांबी/उत्तर प्रदेश: अगर आपने किसी इंसान को हैवान बनते नहीं देखा या सुना है, तो जिला कौशांबी के हीरालाल की हैवायनियत की इस खबर को पड़ लीजिए। हरीलाल की हैवानियत की इस घटना के बाद किसी को भी अपने सहयोगी या किसी दोस्त पर से भरोसा उठ जाएगा।

दरअसल, ये घटना कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां पर हैवान बने हरिलाल नाम के युवक ने 7 साल की मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी कोखराज उपरहार का रहने वाला हरिलाल मिठाई बनाने का काम करता है। पीड़ित बच्ची का पिता भी मिठाई बनाने में सहयोगी का काम करता है। शुक्रवार को हरिलाल पीड़ित बच्ची के पिता को बुलाने आया था।

पीड़िता के पिता घर पर न होने के कारण हीरालाल घर के पास बैठकर उसका इंतजार कर रहा था, तभी उसकी नजर मासूम बच्ची पर पड़ी, जो घर के बाहर खेल रही थी। आरोपी हरिलाल ने बच्ची को पहले दालमोट खिलाया और बच्ची को बहला-फुसला कर पास के ही खेत मे लेकर गया।

बच्ची के मुह में ठूंस दी धान की बाली, ताकि…

जिसके बाद उस हैवान ने बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नही आरोपी ने बच्ची के मुह में धान की बाली डाल दी। जिससे बच्ची बेहोश हो गई। बच्ची को बेहोशी की हालत में वहीं छोड़कर हीरालाल फरार हो गया। आस-पास खेतो में काम कर रहे लोगों की नजर जब खून से लथपथ बच्ची पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए।

लोगों ने इसकी जनाकारी बच्ची के माता-पिता के अलावा पुलिस को दी। बच्ची से दुष्कर्म की सूचना के बाद सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा, कोखराज़ पुलिस के साथ मौका ए वारदात पर पहुंच गए। एम्बुलेंस नहीं आने पर सिपाही ने अपने कंधों पर मासूम बच्ची को लेकर अपने सरकारी वाहन तक आए। इसके बाद सरकारी वाहन से बच्ची को इलाज के लिए भेजा।

पुलिस के बिछाए जाल में फंसा आरोपी

वहीं, पुलिस ने मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर, बताई गई पहचान के आधार पर एसओजी और कोखराज़ पुलिस ने मुखबिर का जाल फैलाया, तो मुखबिर से पता चला कि आरोपी होरीलाल गंगा के कछार एरिया में छिपा है। जनाकारी पर पुलिस ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।

जिसके बाद आरोपी ने खुद को पुलिस से घिरता देख, पुलिस पार्टी पर अवैध तमंचा से फायरिंग करने लगा। एसओजी टीम ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की तो आरोपी के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद अपराधी हीरालाल घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।