Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग की अनूठी पहल, 23 देशों के 75 प्रतिनिधि ‘लोकतंत्र के महापर्व’ को देखने भारत पहुंचे

Published
Election commission of India
Election commission of India

Lok Sabha Elections 2024: चुनावी पारदर्शिता को बढ़ावा देने और लोकतांत्रिक देशों के बीच चुनावी कार्य प्रणालियों को लेकर सामंजस्य बनाने के लिए (ECI) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय चुनाव आगंतुक कार्यक्रम आईईवीप (IEVP) के अंतर्गत 23 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले 75 प्रतिनिधि भारतीय आम चुनावों को देखने के लिए भारत आए हैं। इस कार्यक्रम का उद्घाटन आज नई दिल्ली में सीईसी राजीव कुमार और ईसी ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू की उपस्थिति में किया गया।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि, “भारतीय चुनावी क्षेत्र का योगदान और भारतीय चुनाव आयोग द्वारा किया गया कार्य विश्व लोकतांत्रिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण हिस्सा रखता है”। राजीव कुमार ने आगे कहा कि भारतीय चुनाव क्षेत्र अद्वितीय है, क्योंकि न तो चुनावी पंजीकरण अनिवार्य है और न ही मतदान अनिवार्य है। इसलिए, चुनाव आयोग के लिए यह आवश्यक है कि वह लोगों को स्वेच्छा से मतदाता सूची का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने और फिर, एक व्यवस्थित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से, उन्हें सहमति के अधिकार का प्रयोग करने के लिए पूरे विश्वास के साथ काम करें।

कौन-कौन से देश हैं IEVP के सदस्य

इस वर्ष, मौजूदा लोकसभा चुनाव 2024 के दायरे और पैमाने के अनुरूप, 23 देशों के विभिन्न चुनाव प्रबंधन निकायों (EMB) और संगठनों – भूटान, मंगोलिया, ऑस्ट्रेलिया, मेडागास्कर, फिजी, किर्गिज़ गणराज्य, रूस, मोल्दोवा, ट्यूनीशिया, सेशेल्स, कंबोडिया, नेपाल, फिलीपींस, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, जॉर्जिया, चिली, उज्बेकिस्तान, मालदीव, पापुआ न्यू गिनी और नामीबिया का प्रतिनिधित्व करने वाला, अब तक का सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल है।

इसके साथ ही इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम्स (IFES) के सदस्य और भूटान और इज़राइल की मीडिया टीमें भी भाग ले रही हैं।

लेखक – आयुष राज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *