चेन्नई: अगर अचानक आपके खाते में 700 करोड़ रुपये आ जाये. तो ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं होगा और ये पैसे उस वक़्त जब आपके हालात ख़राब हो, तो फिर कहने ही क्या? एक ऐसा ही मामला चेन्नई से सामने आया है.
चेन्नई में एक फार्मेसी स्टाफ को मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके बैंक खाते में 753 करोड़ रुपये जमा हुए, यह देखकर वह शख्स हैरान रह गया. हालांकि, यह झटका या फिर कहें कि खुशी उसके पास ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई, ब्रांच ने इसे यह कहते हुए फ्रीज कर दिया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण ये पैसे गलत खाते में चले गए. इस शख्स का नाम मोहम्मद इदरीस है, वह फार्मेसी कर्मचारी है, जो काम के लिए तिरुनेलवेली जिले से चेन्नई आया था. इरदीस बीते 10 साल से तेनाम्पेट में रह रहा है.
इदरीस को शनिवार सुबह मोबाइल फोन पर मैसेज मिला जिसमें बताया गया कि उसके बैंक खाते में 753 करोड़ रुपये जमा हुए. मैसेज पढ़ने के तुरंत बाद वह बैंक की शाखा पहुंच गया और इसके बारे में पूछताछ करने लगा. बैंक अधिकारियों ने उसे ठीक से जवाब दिए बिना ही उसके अकाउंट का डिटेल हासिल कर लिया. इसके कुछ ही मिनटों बाद उसका खाता फ्रीज कर दिया गया. इदरीस के अकाउंट में महज 3 हजार रुपये थे. उसने शनिवार को सुबह में ही अपने दोस्त को 2000 रुपये ट्रांसफर किए थे.
इसके बाद ही उसके खाते में करोड़ों रुपये जमा होने का मैसेज मिला. बीते एक महीने में ऐसी तीसरी घटना तमिलनाडु में पिछले एक महीने में किसी आम व्यक्ति के बैंक खाते में करोड़ों रुपये जमा होने की यह तीसरी घटना है.
लेखक: इमरान अंसारी