वो कहते हैं “मोदी तेरी कब्र खुदेगी”, मेघालय में पीएम मोदी का कांग्रेस पर पलटवार

Published

मेघालय- प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रावार को मेघालय में रोड शो में हिस्सा लिया। इसके बाद शिलांग में जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने सबसे पहले लोगों के भारी संख्या में जुटने के लिए धन्यवाद कहा। फिर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने एक नारा भी दिया, मेघालय मांगे- भाजपा सरकार। पीएम मोदी ने कहा मैं जब भी मेघालय के बारे में सोचता हूं, तो अद्भूत प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में भी सोचता हूँ। मेघालय के हर कोने में रचनात्मकता है, यहां फुटबॉल के लिए जुनून है, और यहां की संगीत जीवंत है।

भव्य रोड शो की तारीफ की

मोदी ने कहा कि आपने जिस प्रकार भव्य रोड शो का आयोजन किया है, यह आपका प्यार-आपका आशीर्वाद… मैं आपके इस कर्ज को जरूर चुकाउंगा। उन्होंने कहा आपने इस रोड शो के माध्यम से देश के कोने-कोने में संदेश पहुंचा दिया कि हर तरफ कमल खिलता हुआ दिखाई दे रहा है।

विपक्ष पर साधा निशान

मोदी ने बिना नाम लिए ही कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जिनको देश ने नकार दिया है, वो कुछ लोग जो निराशा के गर्त में डूब चुके हैं। वो आजकल माला जपते रहते हैं। वो कह रहे हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। लेकिन देश का कोना कोना कह रहा है कि मोदी तेरा कमल खिलेगा।