हरियाणा के अखाड़े में राहुल गांधी, पहलवानों से की मुलाकात

Published

नई दिल्ली/डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित छारा गांव में एक कुश्ती अखाड़े का दौरा किया। यहां उन्होंने पहलवानों, जैसे कि बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया, से मुलाकात की और उनके साथ कुश्ती भी लड़ी।

इस दौरे का समय विवादित है, क्योंकि केंद्रीय खेल मंत्रालय ने हाल ही में डब्ल्यूएफआई की नई संस्था को रद्द कर दिया है और नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह को भी सस्पेंड कर दिया गया है। इससे जुड़े विवादों के बीच, राहुल गांधी ने कुश्ती अखाड़े के पहलवानों से मिलकर उनके समर्थन की बातें की हैं।

पहलवान बजरंग पूनिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी ने उनके साथ कुश्ती लड़ी और उनके कुश्ती अखाड़े की दिनचर्या को देखने के लिए आए। इसके बाद अनुमान है कि राहुल गांधी रोहतक भी जा सकते हैं और वहां भी कुश्ती कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं।

लेखक: करन शर्मा