TVS शोरूम में लगी भीषण आग, करोड़ों की बाइक जलकर हुई राख! देखें वीडियो…

Published

भदोही/उत्तर प्रदेश: सर्दी का मौसम है और पिछले कुछ दिनों से कोहरा अपना असली रूप दिखा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तराखंड और यूपी तक कोहरे की चपेट में है। कोहरे का कहर ऐसा है कि कुछ ही दूरी पर सबकुछ अदृश्य है। यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से घटनाएं बढ़ने लगी हैं। ऐसा ही एक मामला भदोही कोतवाली क्षेत्र के नेशनल तिराहा बाईपास रोड के पास देखने को मिला है। जहां स्थित शुक्ला TVS शोरूम में शुक्रवार (28 दिसंबर) की सुबह भीषण आग लग गई।

आग के कारण पूरा का पूरा शोरूम जलकर खाक हो गया। सुबह से ही जबरदस्त कोहरा होने के कारण आग का अंदाजा नहीं लग। वहीं सामने कोचिंग के छूटे बच्चे जब नजदीक पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। जिसके बाद इसकी सूचना अग्निशम व पुलिस को दी गई। भीषण आग के कारण लगभग तीन करोड़ के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।

कंपनी की लापरवाही से लगा आग!

मिली जानकारी के अनुसार, भदोही नेशनल तिराहा के पास शुक्ला TVS एजेंसी है। हर दिन की तरह TVS एजेंसी संचालक सहित अन्य कर्मी बृहस्पतिवार की शाम भी शोरूम बंद कर घर चले गए। मंगलवार की सुबह शोरूम में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। लेकिन उस दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया और शार्ट सर्किट को ठीक कर दिया गया। लेकिन शुक्रवार की सुबह एक बार फिर से शार्ट सर्किट हुआ और शोरूम में आग लग गई। जबदरस्त कोहरा होने के कारण भीषण आग का किसी को अंदाजा ही नहीं लग पाया।

कैसे पता चला शोरूम में आग लगी है?

शोरूम के सामने ही स्थित गली में कुछ बच्चे कोचिंग पढ़ने आते हैं। कोचिंग के छूटने के बाद जब वे लौटने लगे तो नजदीक से उन्हें शोरूम से धुंधा निकलता दिखाई दिया। छात्रों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू पाने में जुट गई। लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरा का पूरा शोरूम जलकर खाक हो गया।

आग में करीब 100 गाड़ियां जलकर हुई खाक!

शोरूम संचालक अमित शुक्ला के अनुसार शोरूम में लगभग 80 से 100 गाड़ियां थी। आग के कारण कितना नुकसान हुआ। इसका फिलहाल सटीक जानकारी तो नहीं, लेकिन लगभग तीन करोड़ के नुकसान का अनुमान है।