नई दिल्ली/डेस्क: मीरा मांझी ने बताया कि उनका इरादा यह है कि उनके पति को नौकरी मिले ताकि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी की ओर से भेजे गए गिफ्ट में बच्चों का बैग, पेंसिल, टिफिन यही सब था, मैं उनको धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने हमारे बच्चों को इतना कुछ दिया।
अब बस उनसे यही विनती है कि हमारे पति को कहीं छोटी-मोटी नौकरी दे दें कि हमारे बच्चों के लिए ताकि उनका भविष्य सुधर जाए। पीएम मोदी ने नए साल पर मीरा मांझी को भेजे पत्र और गिफ्ट में उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दी और उनकी जीवन में हुई प्रगति की प्रशंसा की।
30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या का दौरा किया और इस मौके पर मीरा मांझी से मिलकर चाय पी। इस मुलाकात का वीडियो भी सार्वजनिक हुआ, जिसमें पीएम मोदी ने मीरा मांझी को सरकार की आवास और उज्जवला योजना के लाभों के बारे में बताया।
मीरा मांझी ने पीएम मोदी को चाय बनाकर पिलाई और इस मौके पर उन्होंने अपने पहले झोपड़ी से निकलकर घर बनाने के लिए सरकार से मिले ढाई लाख रुपये का भी जिक्र किया। फिलहाल, मीरा मांझी फूल बेचने का काम कर रही हैं।
लेखक: करन शर्मा