दिल्ली-NCR समेत अन्य देशों में भी भूकंप के तेज झटके हुए महसूस

Published

नई दिल्ली/डेस्क: दिल्ली-NCR समेत कई देशों में भी भूकंप के तेज झटके लगे हैं. भारत में दिल्ली-NCR के अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में भी तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप उत्तर भारत के अलावा अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी आया. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में बताया जा रहा है और हिंदुकुश क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 रही.

भूकंप आने की वजह ?

भूकंप आने के पीछे की वजह पृथ्वी के भीतर मौजूद प्लेटों का आपस में टकराना है. हमारी पृथ्वी के अंदर सात प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती हैं. जब ये आपस में टकराती हैं, तब फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है. जिसकी वजह से सतह के कोने मुड़ जाते हैं और वहां दबाव बनने लगता है. ऐसी स्थिति में प्लेट के टूटने के बाद ऊर्जा पैदा होती है, जो बाहर निकलने के लिए रास्ता ढूंढती है. जिसकी वजह से धरती हिलने लगती है.

भूकंप आने पर इन बातों का ध्यान रखें

1- अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं. अगर कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं.
2- अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं.
3- अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें.

लेखक: इमरान अंसारी