पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, तेल कंपनियों ने जारी किए नए रेट

Published

नई दिल्ली/डेस्क: 11 जनवरी 2024 को देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव हुआ है। तेल कंपनियों ने नए रेटों को जारी किया है। राष्ट्रीय स्तर पर, पेट्रोल और डीजल की मूल कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, लेकिन कुछ राज्यों में कुछ बदलाव हुआ है।

देश के महानगरों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, और कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर, पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2022 से स्थिर रह रही हैं। पिछले 21 महीनों से इन कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

हालांकि, कुछ राज्यों में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है, जबकि कुछ राज्यों में इसमें वृद्धि हुई है। इसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, और मध्य प्रदेश शामिल हैं। राज्य सरकारों ने VAT में बदलाव कर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि की है।

मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 52 पैसे घटकर अब 109.43 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल 46 पैसे घटकर 94.65 रुपए प्रति लीटर हो गया है। ओडिशा में पेट्रोल की कीमत 31 पैसे कम होकर 104.60 रुपए और डीजल 30 पैसे कम होकर 96.14 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

राजस्थान में पेट्रोल 16 पैसे कम होकर 108.21 रुपए और डीजल 14 पैसे कम होकर 93.48 रुपए प्रति लीटर हो गया है। तेलंगाना में पेट्रोल 24 पैसे कम होकर 111.67 रुपए और डीजल 22 पैसे कम होकर 99.69 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पश्चिम बंगाल में पेट्रोल 44 पैसे कम होकर 106.82 रुपए और डीजल 41 पैसे कम होकर 93.49 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

देश के कुछ महत्वपूर्ण शहरों में पेट्रोल और डीजल के मूल्य

  • दिल्ली: पेट्रोल ₹96.72 और डीजल ₹89.62 प्रति लीटर
  • मुंबई: पेट्रोल ₹106.31 और डीजल ₹94.27 प्रति लीटर
  • कोलकाता: पेट्रोल ₹106.03 और डीजल ₹92.76 प्रति लीटर
  • चेन्नई: पेट्रोल ₹102.86 और डीजल ₹94.46 प्रति लीटर

लेखक: करन शर्मा