क्यों श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी ने ममता बनर्जी को कहा मुमताज खान?

Published

नई दिल्ली/डेस्क: अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने पश्चिम बंगाल में हिंदू साधुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर सीएम ममता बनर्जी पर आपत्ति जताई हैं। उन्होंने कहा कि वह ममता बनर्जी नहीं, बल्कि असल में मुमताज खान हैं। वह भगवा रंग देखते ही भड़क जाती हैं। बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे हिंसात्मक हमले के पीछे उनका ही हाथ है।

आचार्य दास ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी विशेष रूप से हिंदू और साधुओं के प्रति अनुष्ठान को नकारती हैं और उनके द्वारा बंगाल में हो रहे हिंदू अत्याचारों के पीछे हैं। उनके अनुसार, ममता बनर्जी भगवा रंग देखते ही भड़क जाती हैं । उन्होंने बीजेपी को समर्थन देते हुए ममता बनर्जी की नीतियों का खुलकर खंडन किया है।

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में साधुओं के समूह को कथित तौर पर भीड़ के पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस बीच, पश्चिम बंगाल में साधुओं के साथ हो रहे अत्याचार के एक वीडियो को लेकर बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है और ममता बनर्जी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए इस वीडियो की पुष्टि की आवश्यकता को बताया है।

इससे पहले भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राम मंदिर के संबंध में कहा है, “मुझसे राम मंदिर को लेकर पूछा गया। मैं उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चले, सबके बारे में बात करे।

आपको जो करना है करिए, आप चुनाव से पहले गिमिक कर रहे हैं करिए, मुझे कोई दिक्कत नहीं है लेकिन दूसरे समुदाय के लोगों की अवहेलना करना सही नहीं है। मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जबतक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदू-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी।

लेखक: करन शर्मा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *