नई दिल्ली/डेस्क: 22 जनवरी के लिए पूरा देश राम के रंग में रंगा हुआ है, जब रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी भी अंतिम चरण में है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले की विधियां शुरू हो गई हैं।
गुजरात से लाई गई विशेष अगरबत्ती ने अपनी खास सुगंध के साथ अयोध्या को रमायणी रंगों में रंग दिया है। इस 108 फीट लंबी अगरबत्ती को बनाने में गुजरात के रामभक्तों ने 376 किलोग्राम गुग्गुल, 376 किलोग्राम नारियल के गोले, 190 किलोग्राम घी, 1,470 किलोग्राम गाय का गोबर, और 420 किलोग्राम जड़ी-बूटियों के मिश्रण का प्रयोग किया है। यह अगरबत्ती हर्बल तरीके से तैयार की गई है और इसकी सुगंध डेढ़ महीने तक फैलेगी।
अयोध्या में राम मंदिर में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए चयन की गई मूर्ति का चयन अरुण योगीराज द्वारा किया गया है। यह मूर्ति 18 जनवरी को श्री रामजन्मभूमि तीर्थ पर गर्भगृह में स्थापित की जाएगी। मंदिर 20 और 21 जनवरी को बंद रहेगा और 23 जनवरी से लोग भगवान के दर्शन कर सकेंगे।
लेखक: करन शर्मा