Plane Incident in Japan: जापान एयरपोर्ट पर आपस में टकराए दो पैसेंजर प्लेन, हो सकता था बहुत बड़ा हादसा!

Published

Plane Incident in Japan: मंगलवार को जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइडो के न्यू चिटोज हवाई अड्डे पर कोरियाई एयर लाइन्स का एक विमान कैथे पैसिफिक एयरवेज के विमान से टकरा गया। यह घटना उस वक्त घटी, जब हांगकांग का कैथे पैसफिक विमान जापान के होक्काइडो में न्यू चिटोज हवाई अड्डे पर टरमैक पर खड़ा था। उसी समय कोरियाई एयर लाइन्स का एक विमान जो हवाई अड्डे पर लैंडिंग कर रहा था। आपस में टकरा गए।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बहुत ही गंभीर हो सकती थी, लेकिन कोरियाई एयर A330 की लैंडिंग लगभग पूरी हो चुकी थी। इसी दौरान ये फ्लाइट टरमैक पर खड़े कैथे पैसफिक विमान जा टकराई। यह घटना मंगलवार (16 जनवरी) की शाम करीब साढ़े पांच बजे घटी है।

घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

जापानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कोरियाई एयर का एक विमान 289 लोगों को ले जा रहा था, उसी वक्त वह खड़े कैथे पैसिफिक विमान से टकरा गया। यह घटना टोक्यो के हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर जापान एयरलाइंस के विमान और तट रक्षक विमान के बीच टक्कर के दो सप्ताह बाद ही हुई थी। इससे पहले 2 जनवरी को जापान में रनवे पर दो विमान टकरा गए थे, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी।