बिजनेस टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रही Nokia, कई फिचर के साथ लॉन्च किया Nokia G22

Published

दुनिया की सबसे पुरानी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक नोकिया कंपनी भी अपना अंदाज बदल रही है। हाल ही में Nokia ने NOKIA C22 और NOKIA C32 G22 स्मार्टफोन को लॉन्च किया। इस मोबाइल फोन का बैक कवर 100% रिसाइकिल्ड प्लास्टिक से बना हुआ है। Nokia G22 की बैटरी, डिस्प्ले, चार्जिंग पोर्ट हर चीज को ग्राहक घर पर ही ठीक कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी आपको मोबाइल फोन के साथ iFixit किट फ्री में दे रही है। इस किट के जरिए आप स्मार्टफोन का कोई भी पार्ट आसानी से बदल सकते हैं।

क्या है Nokia G22 की खासियत?

Nokia G22 में आपको 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्पले मिलती है जो 90hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। मोबाइल फोन 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत लगभग 15,500 रुपये के आस पास है। फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जबकि फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। मोबाइल फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 20 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करता है।