ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, “INDIA गठबंधन से ऊब कर नीतीश ने कर लिया किनारा”

Published

नई दिल्ली/डेस्क: यूपी के कन्नौज जिले में सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने पहुंचकर पत्रकारों से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने सपा के गठबंधन को लेकर निशाना साधा और नीतीश के भाजपा में सामिल होने को लेकर कहा कि अखिलेश ने तो 9 बार दल बदले हैं. तो वहीं 2024 में भाजपा सरकार फिर से बनने की बात कहते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारी कोई लड़ाई ही नहीं है. सब मोदी मय है.

नीतीश के भाजपा के खेमे में जाने पर बोले राजभर

उन्होनें कहा कि जहां तक नीतीश के जाने का सवाल है, तो नीतीश कुमार विपक्षी गठबंधन से परेशान हो गए थे, क्योंकि INDIA गठबंधन के लोग सिर्फ कमरे में बात करते है, धरातल पर कोई काम नहीं करते है. इसलिए उन्होंने किनारा कस लिया और ममता जी ने पहले ही साथ छोड़ दिया.

भाजपा से सीट मांगे जाने के सवाल पर बोले

देखिए अभी सीट का यहां झगड़ा नहीं है. झगड़ा जो वंचित शोसित है, जो पीड़ित है. जो विकास की योजनाएं बीच में ही लूट ली जाती थी. वह योजनाएं उनके दरवाजे तक पहुंचे और सबको शिक्षा एक समान मिलें. गरीबों का इलाज फ्री में हो. लोगों को रोजगार मिले, नौकरी मिले और लड़ाई इस बात की है.

लेखक: इमरान अंसारी