ED के सवालों में फंसे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, क्या जाएंगे जेल ?

Published

नई दिल्ली/डेस्क: लैंड फॉर जॉब्स मामले में मंगलवार को ED बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ कर रही है. तेजस्वी साढ़े 11 बजे पटना के बैंक रोड स्थित ED दफ्तर पहुंचे. तेजस्वी के पहुंचते ही समर्थकों की भीड़ ने कार को घेर लिया. तेजस्वी के समर्थन में नारेबाजी की गई. काफी मशक्कत के बाद उनकी गाड़ी अंदर पहुंची.

पिता लालू प्रसाद की तरह ही इनसे भी ED की दिल्ली और पटना टीम के अधिकारी पूछताछ करेंगे. सूत्रों के अनुसार करीब 60 से अधिक सवालों की लिस्ट पहले से ED ने तैयार कर रखी है. ईडी दफ्तर पहुंचते ही आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव के समर्थन में नारा लगाना शुरू कर दिया. कहने लगे ‘बिहार का सीएम कैसा हो तेजस्वी यादव जैसा हो’.

11 अप्रैल 2023 को ED ने की थी तेजस्वी से 8 घंटे तक पूछताछ

बता दें, कि इससे पहले 22 दिसंबर और 5 जनवरी को ED ने तेजस्वी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे दोनों ही बार ED के समक्ष पेश नहीं हुए थे. इससे पहले तेजस्वी यादव से 11 अप्रैल 2023 को इस मामले में ED 8 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है.

लेखक: इमरान अंसारी