रोडवेज बस के चालक की हार्ट अटैक से मौत, मरते-मरते भी बचा गया 40 लोगों की जान!

Published

हरदोई/उत्तर प्रदेश: हरदोई में रोडवेज बस चालक को ड्राइविंग के दौरान हार्ट अटैक आ गया, लेकिन उनकी साहसपूर्ण कार्रवाई से उन्होंने मरते-मरते भी 40 यात्रीयों की जानें बचा ली। सुरसा थाना क्षेत्र के सेमरा चौराहे के पास हुए इस हादसे में रोडवेज की बस के चालक मानसिंह को अचानक हार्ट अटैक आ गया। चालक ने बस को सुरक्षित रूप से रोका और फिर बेहोश हो गए। यहां पहुंचे दूसरे चालक ने त्वरितता से बस को हरदोई ले जाया गया और मानसिंह को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया।

हालांकि, इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद मानसिंह को बचाया नहीं जा सका और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। रोडवेज के चालक की इस असामयिक मौत ने यात्रीयों में दहशत और दुख पैदा कर दिया है। रोडवेज बस ड्राइविंग के दौरान ड्राइवर की हार्ट अटौक से मौत का ये कोई पहला मामला नहीं है। ऐसी घटनाए पहले भी हो चुकी हैं। फिलहाल पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है, जबकि यात्रीयों को सुरक्षा के बारे में चिंता करते हुए अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक पंकज तिवारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चलेगा। इस दुर्घटना के बाद, यात्रीयों को सुरक्षित रूप से यात्रा करने के लिए नई योजनाएं बनाने की भी बातचीत हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि इस सघन दुखद घड़ी में रोडवेज के ड्राइवर के परिवार और यात्रीयों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं।