दिल्ली से गिरफ्तार हुआ खतरनाक आतंकी, कभी फौजी बन करता था हिंदुस्तान की सेवा

Published

नई दिल्ली/डेस्क: दिल्ली में एक खतरनाक आतंकी जिसका नाम रियाज अहमद है, गिरफ्तार किया गया है। यह आतंकी लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य है और उसका गिरफ्तारी का सम्बंध जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी अहमद के पास हथियार और गोला-बारूद को रिसीव करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यह आतंकी एक पूर्व सैनिक है औरकश्मीर के कुपवाड़ा का ही रहने वाला है। रियाज अहमद को एलओसी के पार से हथियार प्राप्त करने में खुर्शीद अहमद राथर और गुलाम सरवर राथर के साथ साजिश का हिस्सा माना जा रहा है।

आतंकी के कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड भी बरामद किया गया है। उसे कानून की उचित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और जम्मू-कश्मीर की पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के लिए करने के लिए सूचित कर दिया गया है।

लेखक: करन शर्मा