रवि अश्विन ने रचा इतिहास, बने 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज

Published

नई दिल्ली/डेस्क: राजकोट में रवि अश्विन ने जैक क्राउली को आउट कर इतिहास रच दिया। उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट का आंकड़ा छू लिया है। टेस्ट फॉर्मेट में रवि अश्विन 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने। इससे पहले ऐसा कारनामा अनिल कुंबले ने भी किया था। रवि अश्विन ने 98 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की।

रवि अश्विन के कारनामे पर दिग्गजों ने सराहना की है। सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार टॉप ट्रेंडिंग में देखा जा रहा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के अलावा आकाश चोपड़ा और हर्षा भोगले जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी उनकी सफलता की सराहना कर रहे हैं।

राजकोट टेस्ट मैच में, भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 445 रनों का स्कोर बनाया। रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक बनाया, जबकि मार्क वुड ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इंग्लैंड की पहली पारी में 193 रन पर 2 विकेट है। बेन डकैट ने अपना शतक बना लिया है, जबकि जो रूट 1 रन के साथ क्रीज पर मौजूद हैं।

लेखक :करन शर्मा