Delhi Budget: इसी सप्ताह पेश होगा दिल्ली का बजट, केंद्र सरकार ने दी स्वीकृति

Published

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार का बजट इस सप्ताह पेश होने का अनुमान है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी है। पहले तो इसे 25 फरवरी को पेश करने की योजना थी, लेकिन इसमें आए संशय के बाद 22 या 23 फरवरी को हो सकता है। दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र को 1 मार्च को स्थापित किया जा सकता है।

वित्त मंत्री ने सत्र के पहले ही दिन में सदन में एलजी से मिली स्वीकृति की जानकारी दी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय से स्वीकृति मिलना बाकी था। इसके बावजूद, बजट पेश करने की तारीख में असमंजस बना रहा। वित्त मंत्री ने बजट सत्र को मार्च के पहले सप्ताह तक बढ़ाने का सुझाव दिया, जो विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने स्वीकार कर लिया।

बजट प्रस्तावों को एलजी वीके सक्सेना ने 14 फरवरी को स्वीकृति दी, और केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी बजट प्रस्ताव को 15 फरवरी को मंजूरी दी। इसके बाद, सरकार ने बजट को गृह मंत्रालय को भेज दिया है, और सत्र में इसे 22 या 23 फरवरी को पेश किया जा सकता है। बजट सत्र के बाद, सरकार आर्थिक सर्वेक्षण और आउटकम पेश करने की योजना बना रही है।