Farmers Movement: सरकार और किसानों के बीच चौथे दौर की वार्ता आज, किसानों को अच्छी खबर मिलने की उम्मीद!

Published

चंडीगढ़: देशभर में किसानों के आंदोलन के बीच आज चौथे दौर की वार्ता होने की उम्मीद है। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी गारंटी देने और अन्य मांगों को लेकर किसान नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों के बीच यह वार्ता होगी। बैठक के लिए चंडीगढ़ में तैनात हैं न्यूज़ इंडिया के संवाददाता, संज्ञान में आया है कि किसानों को ‘अच्छी खबर’ मिलने की उम्मीद है।

किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने उम्मीद जताई है कि केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक के बाद किसानों को ‘अच्छी खबर’ मिलेगी। इस बैठक के लिए किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं सहित किसान नेता केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी शामिल होंगे।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने भी कहा कि सरकार को ‘देश के लोगों को कुछ देने’ के लिए एक अध्यादेश लाना चाहिए।