नई दिल्ली/डेस्क: अरविंद केजरीवाल को अब तक छह समन जारी किए हैं. इसमें से ताजा समन 14 फरवरी को जारी किया गया और उन्हें 19 फरवरी को केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था. लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे. आम आदमी पार्टी ने ED के समन को गैरकानूनी बताया है.
दिल्ली शराब घोटाले में ईडी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए लगातार समन भेज रही है. लेकिन केजरीवाल आज भी ED के सामने पेश नहीं हुए. क्योंकि अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा के चालू बजट सत्र में भी हिस्सा लेंगे. वहीं, आम आदमी पार्टी का कहना है कि ED के समन गैर कानूनी है.
ED के समन की वैधता का मामला अब कोर्ट में है. ईडी खुद कोर्ट गई है. बार-बार समन भेजने की बजाय ED कोर्ट के फैसले का इंतजार करें.
बता दें, कि शनिवार को जब ED के ही मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए थे तो उन्होंने कहा था कि अभी बजट सत्र चल रहा है, जिसमें वह व्यस्त हैं. अगली सुनवाई में वह जरूर पेश होंगे. कोर्ट ने उनकी दलील मांग ली थी. इसलिए अब पूरे आसार हैं कि वह ED द्वारा भेजे गए समन पर आज पूछताछ के लिए मुख्यालय ना जाए.
लेखक: इमरान अंसारी