Kaushambi Firecracker Factory Blast: कौशांबी में भी दिखा हरदा ब्लास्ट जैसा नजारा! 4 लोगों की मौत दर्जनों गंभीर रुप से घायल, सीएम योगी ने लिए एक्शन

Published

कौशांबी/उत्तर प्रदेश: यूपी के कौशांबी जिले में हुए एक पटाखा फैक्ट्री बम ब्लास्ट में चार लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह घटना कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरवारी कस्बे के शराफत अली में हुई है।

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, इस फैक्ट्री में पटाखे शादी विवाह के लिए बनाए जा रहे थे। अज्ञात कारणों से ली आग के बाद भीषण विस्फोट की बात सामने आई है। हादसे के वक्त पटाखा फैक्ट्री में पांच दर्जन से अधिक लोग काम कर रहे थे। चार लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

विस्फोट के बाद एक दर्जन से अधिक लोग घायल हालत में फैक्ट्री से बाहर निकल गए हैं, और उन्हें भरवारी से मंझनपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचने की व्यवस्था की गई है। इमरजेंसी में तीन डॉक्टर वन्नाव स्वास्थ्य कर्मी को तैनात किया गया है और अतिरिक्त बेड खाली कराए गए हैं।

विस्फोट के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और सीएम योगी ने जांच व घायलों के समुचिक उपचार के निर्देश दिए हैं। इस भयानक विस्फोट के बाद फैक्ट्री के मालिक का नाम कौशल अली बताया जा रहा है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से प्रदेश में शोक की घड़ी है और सरकार ने जल्दी से जांच का आदेश दिया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *