हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार पर संकट… विक्रमादित्य सिंह ने दिया इस्तीफा

Published

नई दिल्ली/डेस्क: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को राज्य विधानसभा परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने इसका एलान किया. उन्होंने कहा कि जनता के प्रति मेरी जावाबदेही है. कहा कि एक साल के घटनाक्रम में विधायकों की अनदेखी हुई. आवाज दबाई गई.

शिलान्यास मामले में मेरे विभाग के अफसरों को नोटिस दिए गए. वह वीरभद्र सिंह के कदमों पर चल रहे हैं. प्रियंका गांधी, खरगे को दो दिन के घटनाक्रम की जानकारी दे दी है और अब हाईकमान को फैसला लेना है.

उन्होंने कहा कि राज्य में वित्तीय मिस मैनजमेंट हुआ है. पार्टी हाईकमान के पास हमलोगों ने बात रखी है. विधानसभा चुनाव सामूहिक नेतृत्व में हुआ था. इन विषयों को पार्टी हाईकमान के सामने उठाया गया है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनके पिता के सपनों का सम्मान नहीं किया गया. विधानसभा चुनाव में वीरभद्र सिंह के नाम का इस्तेमाल हुआ था. वीरभद्र के योगदान से सरकार बनी थी. पिछले एक साल में हमने सरकार के बारे में कुछ नहीं बोला लेकिन पिछले दो तीन दिन से जो घटनाक्रम हुआ है वो बहुत ही चिंता की बात है. सरकार को जनता ने चुना है और बहुमत जनता ने कांग्रेस को दिया है. इस घटना के पीछे जाना चाहिये कि ऐसी चीजें क्यों हो रही है.

लेखक: इमरान अंसारी