विधानसभा में CM भगवंत मान ने कहा- “Mind your language…. Mind your language….!”, वायरल हुआ वीडियो

Published

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा में चर्चा का माहौल उस वक्त गर्मा गया, जब विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण कथित तौर पर विपक्ष द्वारा रोक दिया गया। इसपर सीएम भगवंत मान ने विपक्षी नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के साथ तीखी बहस शुरू कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बहस का कारण था राज्यपाल का भाषण, जिसे विपक्ष ने कहा हंगामा फैलाने के लिए बाजवा द्वारा रोका गया। विपक्ष के ज्यादा शोरगुल करने के चलते राज्यपाल ने बीच में ही भाषण छोड़ दिया, जिससे सरकार को अपमानित महसूस हुआ।

मुख्यमंत्री और विपक्षी नेता के बीच तीखी बहस में दोनों ओर से निजी हमले करने का आरोप है। भगवंत मान ने अपने भाषण में कहा कि राज्यपाल और राष्ट्रपति के अभिभाषण को डिस्टर्ब किया जा सकता है और उन्होंने बाजवा को चुपचाप बैठने की सलाह दी, नहीं तो उनकी खिलाफ और भी खुलेआम आरोप उठाए जा सकते हैं।

भगवंत मान ने कहा, “चुपचाप बैठ जाओ नहीं तो बातें सोने के बिस्किटों की तस्करी तक जाएगी।” उन्होंने बाजवा को तू-तू कहकर उनसे तीखे वार किए और विधायकों के साथ भी विवाद खड़ा किया।

यह बहस ने पंजाब राजनीति में गरमाहट बढ़ा दी है, और लोग सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो को वायरल कर रहे हैं।

देखें वीडियो….