खत्म हुई महिला पुलिस कर्मियों की ये बड़ी चिंता! बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस कार्यालय में बना किड्स जोन

Published

ललितपुर/उत्तर प्रदेश: यूपी की ललितपुर पुलिस ने दिल जीतने वाला कार्य किया है। क्योंकि इस पहले के बाद से ही महिला पुलिस कर्मियों की सबसे बड़ी चिंताओं का हल हो चुका है। मिली खबर के अनुसार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आने वाले फरियादियों की नन्हे-मुन्ने बच्चों और पुलिस कार्यालय में कार्यरत महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों को खेलने के उद्देश्य से किड्स जोन का निर्माण कराया है। जिसका उद्घाटन एसपी ने एक नन्ही परी के हाथों से फीता कटवाकर किया।

बता दें कि इस किट्स जोन में बच्चों के खेलने से संबंधित खेल खिलौने को रखा गया है, ताकि बच्चों को लेकर कोई परेशानी ना हो।

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक द्वारा पुलिस कार्यालय में नवनिर्मित किड्सजोन का बच्चों से फीता कटवाकर उद्घाटन किया गया। बताया गया है कि पुलिस कार्यालय पर आने वाले आगन्तुकों/फरियादियों व कार्यालय में तैनात महिला पुलिस कार्मियों के बच्चे अब किड्सजोन में खेलेगें। किड्सजोन में कई प्रकार के खिलौनो को रखा गया है जिससे बच्चें सुगमतापूर्वक खेल सके। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चन्द्र व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहें।