Paytm बैंक के बाद इन कंपनियों पर भी गिरी RBI की बिजली, नियमों में अनदेखी पर कार्रवाई जारी!

Published

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के कई बैंकों और फाइनेंस कंपनियों पर नजर रखी है और अनदेखी के मामले में कड़ाई से निर्णय लिया है। हाल ही में RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा, पेटीएम पेमेंट्स बैंक, IIFL फाइनेंस, और JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पर कार्रवाई की है।

इन कंपनियों पर RBI की कार्रवाई के बारे आपको कारण सहित बताते हैं कि क्या कारण रहा है, जो RBI ने इन कंपनियों पर अपनी नजरें गढ़ाई है।

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB)

कार्रवाई का कारण- RBI ने बैंक ऑफ बड़ौदा को उनके मोबाइल ऐप ‘BoB World’ पर नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक लगाई है।

कार्रवाई- आरबीआई ने बैंक को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को जोड़ने की प्रक्रिया को निलंबित करने के लिए निर्देश दिया है।

Paytm Payments Bank

कार्रवाई का कारण- RBI ने Paytm Payments Bank की सर्विस पर रोक लगाई है।

कार्रवाई- बैंक को आदेश दिया गया है कि 29 फरवरी, 2024 के बाद से पेमेंट प्लेटफॉर्म अपने खातों या वॉलेट में नई जमा स्वीकार नहीं कर सकता है।

IIFL फाइनेंस

कार्रवाई का कारण- RBI ने IIFL फाइनेंस को नए गोल्ड लोन जारी करने से रोक लगाई है।

कार्रवाई- बैंक ने गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में सुपरवाइजरी चिंताओं के चलते जांच के बाद यह निर्णय लिया है।

JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स

कार्रवाई का कारण- RBI ने JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स पर शेयरों और डिबेंचरों के एवज में किसी भी तरह की फंडिंग करने से रोक लगाई है।

कार्रवाई- इसमें आईपीओ पर लोन की मंजूरी एवं वितरण भी शामिल है, लेकिन कंपनी सामान्य संग्रह और वसूली प्रक्रिया के जरिए अपने मौजूदा लोन खातों से जुड़ी गतिविधियां बरकरार रख सकती है।

ये कार्रवाईयां नियमों की पालना करने के लिए RBI द्वारा की गई हैं और इसका उद्देश्य वित्तीय स्थिरता और ग्राहकों की सुरक्षा को बनाए रखना है।