हाई टेंशन तार से जली बारातियों से भरी बस, 11 की मौत, चार घायल, मऊ के जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी

Published

मऊ/उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जिसमें रानीपुर थाना क्षेत्र के खिरिया गांव से गाजीपुर जनपद के महारे शिव मंदिर धाम के करीब लड़की की शादी के मौके पर बाराती बस में हाई टेंशन तार से चपेट में आ गई और आग लग गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोगों को चोटें आई हैं।

हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी, लेकिन उनकी पहुंच में कई घंटे लग गए। इस बीच, बस में फंसे लोगों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने कई प्रयास किए, जिससे चार लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

बातचीत के अनुसार, दुल्हन के परिजन सहित 50 लोगों से भरी बस में लड़की की शादी के लिए रवाना हो रही थी। जब वे गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के महारे धाम पहुंचे, तो बस में सवार दुल्हन पहले ही उतरकर मंदिर की ओर पैदल बढ़ गईं। इसी बीच, बस आई हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई और आग लग गई, जिसके चलते बहुते लोगों ने अपना जीवन खो दिया।

मऊ जिला अस्पताल में चल रहे इलाज के दौरान 4 घायलों का स्वास्थ्य स्थिति गंभीर है, जबकि 3 महिलाएं वाराणसी में इलाज के लिए रेफर की गई हैं। घायलों के परिजनों को समर्थन प्रदान करने के लिए स्थानीय अधिकारियों ने सहायता के लिए कदम उठाने का आदान-प्रदान किया है।