हाजीपुर सीट के लिए चाचा-भतीजे में तकरार, अब BJP ये पेंच कैसे सुलझाएंगी

Published

नई दिल्ली/डेस्क: बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट को लेकर चाचा और भतीजा में जंग बढ़ गई है. चाचा पशुपति पारस ने साफ कर दिया है कि वो हाजीपुर से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उधर, चिराग भी इस सीट से अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं. ऐसे में पारस ने सोमवार को बीजेपी आलाकमान से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चिराग के साथ दल, दिल और परिवार कभी नहीं मिल सकता.

चिराग के चाचा और हाजीपुर से सांसद पशुपति पारस यह सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं और न ही चिराग पासवान.

दिल और परिवार अब नहीं मिल सकते

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, विनोद तावड़े के प्रस्ताव पर पशुपति पारस ने अपनी मंशा भी साफ कर दी है. उन्होंने कहा कि चिराग एनडीए में हैं, इसे लेकर उनका कोई विरोध नहीं है. पशुपति पारस ने स्पष्ट रूप से कर दिया है कि चिराग के साथ दल, दिल और परिवार अब नहीं मिल सकते हैं.

हाजीपुर सीट के लिए चाचा-भतीजा में तकरार

बता दें, कि दोनों चाचा-भतीजा हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं. दोनों चाचा-भतीजा हाजीपुर की सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में चाचा-भतीजे के बीच सुलह कराना बीजेपी के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है. बीजेपी आलाकमान और बिहार बीजेपी के नेताओं के साथ भी पारस की बैठक होनी है. देखना होगा कि हाजीपुर सीट का पेंच कैसे सुलझ पाता है.

लेखक: इमरान अंसारी