Nitish Cabinet Expansion: आज शाम 6:15 बजे राजभवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह, 6 स्वर्ण… 6 दलित और 1 मुस्लिम सहित पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के मंत्री लेंगे शपथ

Published

Nitish Cabinet Expansion: बिहार के राजभवन में आज शाम 6:15 बजे बिहार कैबिनेट का विस्तार होना है। राजभवन से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी और जेडीयू दोनों पार्टियों की ओर से कुल 21 मंत्री आज शपथ लेंगे। बीजेपी की ओर से 12 मंत्री और जेडीयू की ओर से 9 मंत्री शपथ लेंगे।

अगर नीतीश कैबिनेट में शपथ लेने वाले मंत्रियों के जातीय समीकरण पर एक नजर डालें, तो 6 सवर्ण, 6 दलित (SC), 4 अति पिछड़ा (EBC), 4 पिछड़ा (BC) और 1 मुस्लिम मंत्री नीतीश सरकार के कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट में शामिल होंगे।

पार्टीनामजाति
बीजेपीरेणु देवीअति पिछड़ा
बीजेपीमंगल पांडेयसवर्ण
बीजेपीनीतीश मिश्रासवर्ण
बीजेपीनीरज कुमार सिंहसवर्ण
बीजेपीनितीन नवीनसवर्ण
बीजेपीदिलीप जायसवालपिछड़ा
बीजेपीसंतोष सिंहसवर्ण
बीजेपीजनक रामदलित
बीजेपीकेदार प्रसाद गुप्तापिछड़ा
बीजेपीहरी सहनीअति पिछड़ा
बीजेपीकृष्णनंदन पासवानदलित
बीजेपीसुरेन्द्र मेहतापिछड़ा
जेडीयूअशोक चौधरीदलित
जेडीयूलेसी सिंहसवर्ण
जेडीयूमहेश्वर हजारीदलित
जेडीयूजयंत राजपिछड़ा
जेडीयूसुनील कुमारदलित
जेडीयूजमा खानमुस्लिम
जेडीयूशीला मंडलअति पिछड़ा
जेडीयूरत्नेश सदादलित
जेडीयूमदन सहनीअति पिछड़ा
शपथ लेने वाले मंत्रियों का जातीय समीकरण

बीजेपी की पार्टी से शपथ लेने वाले मंत्री में रेणु देवी, मंगल पांडे, नीतीश मिश्रा, नीरज बबलू, नितीन नवीन, दिलीप जायसवाल, संतोष सिंह, जनक राम, केदार प्रसाद गुप्ता, हरी सहनी, कृष्णनंदन पासवान, और सुरेंद्र मेहता शामिल हैं।

जेडीयू की पार्टी से शपथ लेने वाले मंत्री में अशोक चौधरी, लेसी सिंह, महेश्वर हजारी, जयंत राज, सुनील कुमार, जमा खान, शीला मंडल, रत्नेश सदा, और मदन सहनी शामिल हैं।

विभागों के बंटवारे में 2020 का फ़ॉर्मूला अपनाया जा रहा है, जिसमें बीजेपी के पास 23 विभाग और जेडीयू के पास 19 विभाग हैं। यह फ़ॉर्मूला कल शाम तय किया गया था।