एल्विश यादव को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा गया, NDPS की वजह से नहीं मिली जमानत! सामने आया वीडियो…

Published
Elvish Yadav

नोएडा/उत्तर प्रदेश: यूट्यूबर एल्विश यादव को 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया गया है। सांपों के जहर की तस्करी के आरोपों के तहत सूरजपुर कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी (JC) में भेजने का निर्णय लिया है। एल्विश यादव को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड प्साइकोट्रॉपिक सब्स्टेंसेज (NDPS) एक्ट के तहत जमानत नहीं मिली है।

यह निर्णय उनके आरोपों की गंभीरता को देखते हुए किया गया है। यादव के खिलाफ लगे गंभीर आरोपों के तहत जेल भेजे जाने का मतलब है कि कोर्ट ने इन आरोपों को काफी संज्ञान में लिया है और उनकी साजिश और गतिविधियों को सीरियसली लिया गया है।

हालांकि, नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र से फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने यूट्यूबर को नोएडा में हुई रेव पार्टी में स्नेक बाइट प्रोवाइड कराने के मामले में आरोपी बनाया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एल्विश यादव पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम अधिनियम की धारा 284, 289 और 120B के तहत यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *