दिल्ली शराब मामले 9 समन के खिलाफ हाई कोर्ट आज करेगी सुनवाई

Published

नई दिल्ली/डेस्क: दिल्ली शराब मामले में ED के 9वें समन के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट की ओर रुख किया था. बता दें कि ईडी ने दिल्ली शराब मामले में दिल्ली के सीएम केजरीवाल को 9वां समन जारी किये है. इसी समन को लेकर केजरीवाल ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. 9वां समन जारी करते हुए ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च के लिए बुलाया है. अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले में दिये गए 9 समन के खिलाफ हाई कोर्ट आज सुनवाई करेगी.

अरविंद केजरीवाल अब तक एक बार भी ED के सामने पेश नहीं हुए हैं. ईडी ने रविवार को केजरीवाल को 9वां समन जारी करते हुए 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था. केजरीवाल को ईडी ने पहला समन 2 नवंबर 2023 को भेजा था. इसके बाद ईडी ने केजरीवाल को 21 नवंबर, 3 जनवरी, 18 जनवरी, 2 फरवरी, 19 फरवरी, 26 फरवरी, 4 मार्च और 17 मार्च को समन भेजा, लेकिन वो एक बार भी पेश नहीं हुए.

संबित पात्रा ने केजरीवाल पर साधा निशाना

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सीएम केजरीवाल पर न‍िशाना साधते हुए कहा कि कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय के एक्शन पर कोई स्टे नहीं लगाया है और इससे यह स्पष्ट हो गया है कि केजरीवाल प्रथम दृष्टया दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आरोपी हैं.

लेखक: इमरान अंसारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *