नई दिल्ली/डेस्क: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बार-बार समन जारी करने के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी से जवाब मांगा है. हाईकोर्ट ने ईडी को दो हफ्ते में जवाब देने को कहा है.
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की ओर से बार बार समन भेजे जाने को हाई कोर्ट में चुनौती दी है. उन्हें ईडी के सभी समन को चुनौती दी है. इस पर बुधवार को सुनवाई हुई. हालांकि ईडी से जवाब मांगने के साथ साथ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस मनोज जैन की अध्यक्षता वाली बेंच ने केजरीवाल के वकीलों से भी पूछा कि वे समन पर जाते क्यों नहीं हैं. अदालत ने केजरीवाल से कहा- आप ईडी के सामने पेश क्यों नहीं होते? आप देश के नागरिक हैं, समन सिर्फ नाम के लिए है.
इस पर मुख्यमंत्री के वकीलों ने कहा- आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है. ईडी केजरीवाल को भी गिरफ्तार कर सकती है. वे भाग नहीं रहे हैं, लेकिन अगर उन्हें सुरक्षा मिली, तो वे पेश हो जाएंगे.
सुनवाई के दौरान सिंघवी ने कहा- केजरीवाल भाग नहीं रहे हैं. वे सामने आएंगे, बशर्ते उन्हें सुरक्षा दी जाए. भले ही ईडी यह न बताए कि उन्हें आरोपी, संदिग्ध या गवाह के रूप में बुला रही है. इस पर हाई कोर्ट ने कहा- केजरीवाल समन पर पेश होंगे, तभी उन्हें पता चलेगा कि उन्हें आरोपी के तौर पर बुलाया जा रहा है या गवाह के तौर पर.
इस पर सिंघवी ने ईडी को लेकर कहा- वे घर आते हैं और गिरफ्तार कर लेते हैं. संजय सिंह की गिरफ्तारी ऐसे ही हुई. मनीष सिसोदिया को फोन पर बुलाया गया था. वे गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
लेखक: इमरान अंसारी