Ram Mandir/Ayodhya: राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक संपन्न, दो रामनवमी तक राम लला के माथे पर नहीं होगा सूर्य अभिषेक. मंदिर की पहली मंजिल, दूसरी मंजिल, शिखर, परकोटा से शेषावतार मंदिर, सप्त ऋषि मंदिर, तीर्थयात्री सुविधा केंद्र का आधा हिस्सा 18 महीने में तैयार हो जाएगा.
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बयान, प्रयास किया जा रहा है कि मंदिर का प्रथम स्थल, द्वितीय तल, शिखर, परकोटा, शेषावतार मंदिर, सप्त ऋषि मंदिर समेत सभी निर्माण 18 महीने में पूरा कर लिया जाए.
रामनवमी पर 25 से 30 लाख श्रद्धालु पहुंचेंगे अयोध्या, 14 अप्रैल, 15 अप्रैल, 16 अप्रैल और 17 अप्रैल तक अयोध्या पहुंचेंगे श्रद्धालु, 17 अप्रैल को मनाया जाएगा राम जन्मोत्सव, 3 दिन लगेंगे श्रद्धालु भक्तों को भी एक सप्ताह में जाने के लिए.
इतनी बड़ी रामभक्त भीड़ होगी, उन्हें खाना कहां मिलेगा, रात को कैसे रुकेंगे, शौच कहां करेंगे, ट्रैफिक कंट्रोल क्या होगा, भगवान के दर्शन कैसे होंगे, इन सभी मुद्दों पर चर्चा हो रही है, 10 मार्च को करीब 2 लाख 25 हजार श्रद्धालुओं ने राम लला के दर्शन किये.
17 मार्च को करीब 1 लाख 75 हजार श्रद्धालुओं ने राम लला के दर्शन किए थे, आज भी करीब 1 लाख 25 हजार दर्शन का आंकड़ा सामने आ रहा है. शिखर तैयार होने पर राम लला के माथे पर सूर्य तिलक लगाया जाएगा, सूर्य अभिषेक की विधि तब आएगी जब शिखर का निर्माण पूरा हो जाएगा.