होली के जश्न के बीच कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट की जारी, जानिए बड़े नाम

Published
Congress Menifesto for Loksabha Election 2024

नई दिल्ली/डेस्क: 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सोमवार को होली के जश्न के बीच अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में कुल पांच नाम हैं, जिसमें 4 राजिस्थान और एक तमिलनाडु की सीट शामिल है. काग्रेस ने कोटा से BJP के बागी उम्मीदवार प्रह्लाद गुंजल को उम्मीदवार बनाया.

चलिए जनता है इस लिस्ट में किस किस नाम शामिल है, लिस्ट में राजस्थान की अजमेर सीट से रामचंद्र चौधरी, राजसमंद से सुदर्शन रावत, भीलवाड़ा से डॉ. दामोदर गुर्जर और कोटा से प्रह्लाद गुंजल को टिकट दिया गया है, जबिक तमिलनाडु की तिरुनेलवेली लोकसभा सीट से एडवोकेट सी. रॉबर्ट ब्रूस को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

अब तक 192 उम्मीदवारों के नामों का एलान

इससे पहले शनिवार को कांग्रेस की चौथी सूची जारी की गई थी. इसमें 45 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया था. कांग्रेस ने राजस्थान की नागौर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के लिए छोड़ी थी. इससे पहले 21 मार्च को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें 57 नामों को शामिल किया गया था. कांग्रेस की पहली सूची में 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी.

19 अप्रैल से सात चरणों में होगा मतदान

लोकसभा की 543 सीट के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण में चुनाव होना है. मतगणना चार जून को होगी.

लेखक: इमरान अंसारी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *