Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की छठी लिस्ट

Published
BJP
BJP

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंगलवार, 26 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में तीन नए उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है।

  • करौली धौलपुर से बीजेपी ने इंदु देवी जाटव को उम्मीदवार बनाया है।
  • दौसा से बीजेपी ने कन्हैयालाल मीणा को टिकट दिया है।
  • मणिपुर की इनर मणिपुर सीट से बीजेपी ने थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

बीजेपी ने करौली धौलपुर से पहले भी डॉ. मनोज राजौरिया को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन अब उनकी जगह इंदु देवी जाटव को टिकट मिला है। इसके अलावा, विधानसभा उपचुनावों के लिए भी बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है।

गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, और पश्चिम बंगाल की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशियों का चयन किया गया है। बीजेपी ने यूपी की 64 लोकसभा सीटों पर भी अपने उम्मीदवारों का चयन किया है। पार्टी ने अब तक 405 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

लेखक: करन शर्मा