केजरीवाल लिखी टी-शर्ट पहने दिखे AAP नेता, सरकार के खिलाफ ‘तानाशाही’ का पुतला जलाया

Published

नई दिल्ली/डेस्क: केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने उनके इस्तीफे की मांग की है. पार्टी कार्यकर्ता मंगलवार को दिल्ली गेट के पास पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए सचिवालय की ओर बढ़े. इस दौरान पुलिस ने पानी की बौछार करते हुए करीब 200 लोगों को हिरासत में लिया. इस बीच, केजरीवाल ने बतौर मुख्यमंत्री ईडी की हिरासत से दूसरा आदेश जारी किया. इसमें उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर आ रही दिक्कतों को दूर करने का निर्देश दिया.

‘तानाशाही’ का पुतला जलाया

इसी बीच विधानसभा के सामने आप विधायकों ने ‘तानाशाही’ का पुतला जलाया. चप्पलों से उसकी पिटाई की. इस दौरान विधायकों ने तानाशाही मुर्दाबाद, केजरीवाल को रिहा करो और मोदी-शाह हो बर्बाद के नारे भी लगाए. दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लेने के लिए आप विधायक पहुंच रहे हैं. इस दौरान विधायक मैं भी केजरीवाल लिखी टी-शर्ट पहने दिखाई दिए. इस दौरान वे ईडी और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए.